Home स्पोर्ट्स 2nd पारी में इंग्लैंड को मिली अब तक 181 रन की बढ़त…

2nd पारी में इंग्लैंड को मिली अब तक 181 रन की बढ़त…

27
0
SHARE

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच दूसरे दिन का खेल खत्म पर रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए थे. इसके साथ ही इंग्लैंड के पास अब 181 रन की लीड हो चुकी है.पहली पारी के मुकाबले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सधी हुई बल्लेबाजी की. नाइवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए लीच ने 92 रन की पारी खेली. वहीं अपना पहला टेस्ट खेल रहे रॉय ने भी 72 रन की पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की.

लीच और रॉय के आउट होने पर इंग्लैंड का मीडिल-ऑर्डर लड़खड़ा गया था. इंग्लैंड ने अगले 77 रन में ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. सैम ने 37 रन और ब्रॉड ने नाबाद 21 रन की पारी खेलते हुए इंग्लैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. आयरलैंड के लिए मार्क ने 3 विकेट लिए, जबकि रंकीन और स्टुवर्ट को 2-2 विकेट मिले.

पहली पारी में इंग्लैंड ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम महज 85 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. आयरलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 207 रन बनाए और इंग्लैंड पर पहली पारी में 122 रन की लीड हासिल की. चार दिन के इस टेस्ट में आज तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा. अगर आयरलैंड यह मैच जीत जाता है तो उसके पास इतिहास रचने का मौका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here