Home Una Special शिक्षा निदेशालय ने लिया ये फैसला विद्यार्थियों को स्कूलों में मोबाइल फोन...

शिक्षा निदेशालय ने लिया ये फैसला विद्यार्थियों को स्कूलों में मोबाइल फोन लाना पड़ेगा महंगा..

50
0
SHARE

स्कूलों में स्मार्ट मोबाइल फोन लाने वाले विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा के दौरान क्लास लगाई जाएगी। साथ ही उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ेगा। मंगलवार से सूबे के सभी स्कूलों में मोबाइल फोन की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू होगा। तलाशी के दौरान विद्यार्थियों के पास से मिलने वाले स्मार्ट फोन जब्त कर लिए जाएंगे। संबधित विद्यार्थी के अभिभावक के स्कूल आने के बाद ही जब्त फोन वापस किया जाएगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को सभी स्कूलों में मोबाइल फोन की धरपकड़ के लिए जिला उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को आदेश जारी किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत कार्य करने वाली बाल कल्याण कमेटी ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर स्कूलों में विद्यार्थियों की ओर से स्मार्ट मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की सूचना दी गई है। बताया गया है कि अश्लील सामग्री देखने के लिए फोन इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

बाल कल्याण कमेटी ने शिक्षा विभाग को इस बाबत सख्ती से कदम उठाने को कहा है। इसी कड़ी में सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में मोबाइल फोन तलाशने का अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विशेष व्याख्यान और सेमीनार आयोजित कर स्कूली बच्चों को मोबाइल फोन के दुरुपयोग और इसके अधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति भी जागरूक करने का फैसला लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here