Home फिल्म जगत सैफ अली खान ने करीना सारा को लेकर कही ये बात..

सैफ अली खान ने करीना सारा को लेकर कही ये बात..

56
0
SHARE

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रहा है. ‘सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन ने जमकर धूम मचाई थी, और सैफ अली खान के इंस्पेक्टर सरताज सिंह के किरदार को भी काफी पसंद किया गया था. हालांकि सैफ अली खान ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर कोई भी चौंक सकता है. सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें इस बात का शक है कि उनकी बीवी करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान ने अभी तक इस शो को देखा है या नहीं.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने कहा, ‘मुझे इस बात का शक है कि उन्होंने शायद ही उस तरह शो को देखा हो जैसा दर्शकों ने देखा है.’ इस बात का खुलासा सैफ अली खान ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान किया. सैफ अली खान ने बताया, ‘मुझे उन दर्शकों से फीडबैक मिला जिन्होंने पूरे मन के साथ इस शो को देखा और कुछ ने तो बार-बार देखा. हालांकि मुझे नहीं लगता कि घर पर इसे किसी ने देखा होगा क्योंकि मुझे उनसे कोई फीडबैक नहीं मिला.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here