Home धर्म/ज्योतिष जानें क्या होती है पुत्रदा एकादशी ये हैं व्रत का महत्व और...

जानें क्या होती है पुत्रदा एकादशी ये हैं व्रत का महत्व और नियम..

41
0
SHARE

व्रतों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्रत एकादशी का होता है. एकादशी का नियमित व्रत रखने से मन कि चंचलता समाप्त होती है. धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है, हार्मोन से जुड़ी समस्याएं भी ठीक होने के साथ मनोरोग भी दूर होते हैं.

पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति तथा संतान की समस्याओं के निवारण के लिए किया जाने वाला व्रत है. सावन की पुत्रदा एकादशी विशेष फलदायी मानी जाती है. इस उपवास को रखने से संतान संबंधी हर चिंता और समस्या का निवारण हो जाता है. इस बार सावन की पुत्रदा एकादशी 11 अगस्त को है.

क्या हैं इस व्रत को रखने के नियम ?

1 यह व्रत दो प्रकार से रखा जाता है-निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत.

2 सामान्यतः निर्जल व्रत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को ही रखना चाहिए.

3 अन्य या सामान्य लोगों को फलाहारी या जलीय उपवास रखना चाहिए.

4 बेहतर होगा कि इस दिन केवल जल और फल का ही सेवन किया जाए.

5 संतान सम्बन्धी मनोकामनाओं के लिए इस एकादशी के दिन भगवान् कृष्ण या श्री नारायण की उपासना करनी चाहिए.

संतान की कामना के लिए क्या करें?

1 प्रातः काल पति-पत्नी संयुक्त रूप से श्री कृष्ण की उपासना करें.

2 उन्हें पीले फल, पीले फूल, तुलसी दल और पंचामृत अर्पित करें.

3 इसके बाद संतान गोपाल मन्त्र का जाप करें.

4 मंत्र जाप के बाद पति पत्नी संयुक्त रूप से प्रसाद ग्रहण करें.

5 अगर इस दिन उपवास रखकर प्रक्रियाओं का पालन किया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा.

क्या है संतान गोपाल मंत्र ?

“ॐ क्लीं देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते , देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहम शरणम् गता”

“ॐ क्लीं कृष्णाय नमः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here