Home हिमाचल प्रदेश नौकरी का झांसा देकर मां बेटा और बेटी ने 11 लोगों से...

नौकरी का झांसा देकर मां बेटा और बेटी ने 11 लोगों से ठगे 57 लाख..

53
0
SHARE

पुलिस थाना भोरंज के तहत मां, बेटा और बेटी ने नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से करीब 57 लाख रुपये ठगे हैं। पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। तीनों आरोपी उपमंडल भोरंज के रहने वाले हैं। हालांकि, पीड़ितों के पास रुपये देने का अभी तक कोई साक्ष्य नहीं है।

 पीड़ित रविंद्र कुमार पुत्र मेहर चंद गांव हियोड़ डॉ. अवाहदेवी ने भोरंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे उपमंडल भोरंज के निवासी मां, बेटा और बेटी ने खुद को किसी संस्था में अधिकारी बताया और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने का झांसा दिया। आरोपी का बेटा अवाहदेवी में काम करता है। पीड़ित उसके झांसे में आ गया और आरोपियों को छह लाख दे दिए। जब तक पैसे नहीं दिए थे तो उसकी आरोपियों से फोन पर बात होती रहती थी, लेकिन पैसे देने के बाद अब कुछ दिनों से उनका फोन बंद आ रहा है। जिससे रविंद्र को ठगी का शिकार होने का आभास होने लगा। वह फिर उन्हें तलाशने लगा तो उनका कोई पता नहीं चला।

उसकी तरह और भी सात लोग उनकी ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस में दी शिकायत में रविंद्र ने कहा कि आशीष कुमार 2 लाख, बलिया राम 8 लाख, राजकुमार 6 लाख, सोमा देवी 4 लाख, तारा चंद 7 लाख, अनिल कुमार 4 लाख, नीलम एक लाख रुपये, सिमरो देवी 8 लाख, मेहर चंद 3 लाख, बेली राम 8 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए हैं।

इस तरह से सभी लोगों ने करीब 57 लाख रुपये की ठगी की है। थाना प्रभारी भोरंज कुलवंत का कहना है कि शिकायतकर्ताओं के पास रुपये देने का कोई साक्ष्य नहीं हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here