Home फिल्म जगत 4 दिन में अक्षय-विद्या की मिशन मंगल ने जमकर कमाए पैसे..

4 दिन में अक्षय-विद्या की मिशन मंगल ने जमकर कमाए पैसे..

65
0
SHARE

बॉक्स ऑफ‍िस पर जब भी अक्षय कुमार इंस्पिरेशनल फिल्में लेकर आते हैं. वो ब्लॉकबस्टर की गारंटी होती है. टॉयलेट एक प्रेम कथा, केसरी, या फिर अब मिशन मंगल की कहानियां हर बार अक्षय की फिल्मों को दर्शकों ने हाथोहाथ लिया है. अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी जैसे कलाकारों के अभ‍िनय से सजी जगन शक्त‍ि के डायरेक्शन में बनी मिशन मंगल ने चौथे दिन भी ट‍िकट खिड़की पर बंपर कमाई की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताब‍िक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई मिशन मंगल ने रविवार को करीब 27 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले तीन दिन में फिल्म ने 70.02 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़, दूसरे दिन 17.28 करोड़ और तीसरे दिन शनिवार को 23.58 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की कमाई को जोड़ दे तो ये 100 करोड़ से थोड़ा पहले लगभग 97.56 करोड़ तक हो चुकी है. बॉक्स ऑफ‍िस पर ये इस अक्षय की दूसरी बड़ी सफलता है. इससे पहले पीरियड ड्रामा केसरी ने भी ट‍िकट ख‍िड़की पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. अक्षय कुमार की पहली सोलो फिल्म है जो पांचवें दिन 100 करोड़ कमाएगी. इसके पहले उनकी 2.0 के हिंदी वर्जन ने पांच दिन में 95 करोड़ कमाई की थी.

बतातें चलें कि मिशन मंगल की कहानी इसरो वैज्ञानिकों के प्रयास और सीमित संसाधनों में मंगल तक पहुंचने की कहानी है. फिल्म में 5 अहम महिला किरदार हैं. मिशन मंगल को काफी पसंद किया जा रहा है.साल की दूसरी बड़ी फिल्म पहले दिन ओपनिंग के मामले में मिशन मंगल साल की दूसरी बड़ी फिल्म भी है. पहले नंबर पर सलमान खान की भारत है. भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई की थी.

साल की हाइएस्ट ओपनर फिल्में

1. भारत: 42.30 करोड़

2. कलंक : 21.60 करोड़

3. केसरी 21.06 करोड़

4. गलीबॉय : 19.40 करोड़

5. टोटल धमाल : 16.50 करोड़

बता दें कि 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार गोल्ड लेकर आए थे. गोल्ड ने 25.25 करोड़ की कमाई की थी. अक्षय की 2019 में रिलीज हुई केसरी ने 21.50 करोड़ की कमाई की थी. पिछले कुछ सालों से स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज होती हैं. फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

अक्षय के करियर की फर्स्ट डे टॉप ओपनर

2016: रुस्तम (14.11 करोड़)

2017: टॉयलेट एक प्रेमकथा (13.10 करोड़)

2018: गोल्ड (25.25 करोड़)

2019: मिशन मंगल (29.16 करोड़)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here