Home Bhopal Special मंदिर में बेंच पर बैठी महिला के गले से लूट ले गया...

मंदिर में बेंच पर बैठी महिला के गले से लूट ले गया सोने की चेन…

47
0
SHARE

भोपाल। अवधपुरी में दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर परिसर में घुसकर बदमाश ने बुजुर्ग महिला के गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन लूट ली।

बुरहानपुर निवासी 65 वर्षीय शोभारानी पति हंसराज गुजराती गृहिणी हैं।

उनका बेटा अनंत राज हिमालय रेसीडेंसी, अवधपुरी में रहते हैं। एएसपी जोन-टू संजय साहू के मुताबिक शोभा अक्सर अपने पति के साथ बेटे के पास आ जाती हैं। बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे दंपत्ति घर से पैदल दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर गए थे। दर्शन के बाद वे परिसर में रखी बेंच पर बैठ गए। तभी पैदल आया बदमाश शोभारानी के पास पानी पीने का बहाना करने लगा।

मौका मिलते ही बदमाश ने उनके गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन लूट ली। वे शोर मचातीं, इससे पहले बदमाश परिसर के बाहर बाइक स्टार्ट कर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। वारदात की सूचना पर एसपी साउथ संपत उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here