Home स्पोर्ट्स कश्मीर पर आफरीदी के बोलबचन पर भड़के गौतम गंभीर…

कश्मीर पर आफरीदी के बोलबचन पर भड़के गौतम गंभीर…

43
0
SHARE

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के नियंत्रण रेखा  का दौरा करने की बात कहने पर उन्हें फटकार लगाई है.भारतीय सरकार ने हाल ही में राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाया है, जिसके बाद आफरीदी ने कहा था कि वह कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं और इस बात को जाहिर करने के लिए वह नियंत्रण रेखा का दौरा करेंगे.

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘साथियो, इस फोटो में शाहिद आफरीदी, शाहिद आफरीदी से पूछ रहे हैं कि शाहिद आफरीदी को, शाहिद आफरीदी को शर्मिंदा करने के लिए क्या करना चाहिए, ताकि इसमें कोई शक न रह जाए कि शाहिद आफरीदी ने मैच्योर (बड़ा) होने से इनकार कर दिया है. मैं उनकी मदद के लिए ऑनलाइन किंडरगार्टेन ट्यूटोरियल ऑर्डर कर रहा हूं.’इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि कश्मीरी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके देश में हर सप्ताह 30 मिनट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

आफरीदी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए कश्मीर आवर कार्यक्रम को अपना समर्थन दें. मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद (मुहम्मद अली जिन्ना की मजार) पर उपस्थित रहूंगा.

उन्होंने कहा, ‘कश्मीरी भाइयों के समर्थन के लिए मेरे साथ जुड़ें. छह सितंबर को मैं शहीदों के घर का दौरा करूंगा और जल्द ही मैं एलओसी भी जाऊंगा.’ आफरीदी ने इससे पहले भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की थी.पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद भी पहले ही यह चुके हैं कि वह भी एलओसी का दौरा करेंगे. आफरीदी से पहले पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने मंगलवार को एलओसी के पास के इलाके का दौरा किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here