Home Bhopal Special बिजली कड़की पेड़ गिरे 25 से ज्यादा कॉलोनियों में 3 घंटे तक...

बिजली कड़की पेड़ गिरे 25 से ज्यादा कॉलोनियों में 3 घंटे तक बत्ती गुल…

59
0
SHARE

शुक्रवार दाेपहर 3.15 के बाद हुई बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलभराव, पेड़ गिरने और ट्रैफिक सिग्नल बंद होने से चौराहों पर जाम के हालत बनते रहे। तेजी से बिजली कड़कड़ने के कारण अरेरा हिल्स अाैर शिवाजी नगर में हाईटेंशन लाइन की पिन अाैर इंसुलेटर पंक्चर हाे गए। बड़ा पेड़ गिरने अाैर बिजली चमकने से शिवाजी नगर स्थित महादेव अपार्टमेंट के पास 11 केवी क्षमता की बिजली लाइन ही नीचे गिर पड़ी। बिजली नगर में भी दाे इंसुलेटर पंक्चर हाे गए। शिवाजी नगर से अरेरा हिल्स तक के कई दफ्तराें सहित शहर की 25 से ज्यादा काॅलाेनियाें में तीन घंटे बिजली गुल रही।

बिजली कंपनी के साउथ डिवीजन के डीजीएम समीर शर्मा ने बताया कि बिजली कड़कने से हाईटेंशन लाइन में जर्क हाेता है। जबकि 33 केवी क्षमता की हाईटेंशन लाइन 40 केवी या उससे थाेड़ा ज्यादा वाेल्टेज ही बर्दाश्त कर सकती है। इसी वजह से इंसुलेटर, जंपर पंक्चर हुए।

काेटरा सुल्तानाबाद स्थित सुरुचि नगर, तुलसी नगर में अाकांक्षा गेस्ट हाउस के पास, शाहपुरा कैंपियन स्कूल के पास, शिवाजी नगर। एमपी नगर जाेन 1 स्थित चित्ताैड़ काॅम्प्लेक्स, बाग फरहत अफजा स्थित नजूल कॉलाेनी, हबीबगंज अंडरब्रिज, लिंक राेड नंबर एक पर शिवाजी प्रतिमा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here