Home राष्ट्रीय आर्थिक मंदी: मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला कहा गहरी खाई...

आर्थिक मंदी: मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला कहा गहरी खाई में गिरी अर्थव्यवस्था…

53
0
SHARE

देश में आर्थिक मंदी के बाद से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं. प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट करके एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है. आखिर सरकार अपनी आंखे कब खोलेगी?

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा है, ‘’अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है. लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है. ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन में निगेटिव ग्रोथ और बाजार के टूटते भरोसे का चिन्ह है. सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी?’’

प्रियंका गांधी ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमला करती रही हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा था, ‘’काउंटडाउन: हर दिन मंदी की खबर और हर दिन बीजेपी सरकार की इस पर खामोशी: दोनों बहुत खतरनाक हैं. इस सरकार के पास न हल है न देशवासियों को भरोसा दिलाने का बल है. सिर्फ बहानेबाजी, बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा.”

दरअसल प्रियंका गांधी ने आज अपने ट्वीट में एक वेबसाइट की खबर शेयर की है, जिसमें ऑटो सेक्टर के खराब हालतों का जिक्र हैं. खबर में कहा गया है कि मारुति के बाद अब अशोक लेलैंड ने अपना चेन्नई प्लांट पांच दिन बंद रखने का फैसला किया है.

बता दें कि देश की आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी ग्रोथ रेट) 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर पांच फीसदी रह गयी. यह पिछले छह साल से ज्यादा वक्त में न्यूनतम स्तर है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट और कृषि उत्पादन की सुस्ती से जीडीपी वृद्धि में यह गिरावट आई है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here