Home मध्य प्रदेश नदी के तेज बहाव में बहे दो बालक तलाश जारी…

नदी के तेज बहाव में बहे दो बालक तलाश जारी…

55
0
SHARE

जिले की दो अलग अलग घटनाओं में आज दो बालक नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार सुबह जिले के गैरतगंज के पास 15 वर्षीय प्रमोद मालवीय नदी पार करते समय सकतपुर की नदी में बह गया।  कल रात बारिश होने के चलते नदी उफान पर थी। वहीं, दूसरी घटना रायसेन के समीप की है, जहां सुबह राजा (13) साइकिल समेत रीछन नदी में बह गया। वह सायकिल से रमासिया ग्राम से सदालतपुर जा रहा था। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। पुलिस दोनों बालकों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here