जिले की दो अलग अलग घटनाओं में आज दो बालक नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार सुबह जिले के गैरतगंज के पास 15 वर्षीय प्रमोद मालवीय नदी पार करते समय सकतपुर की नदी में बह गया। कल रात बारिश होने के चलते नदी उफान पर थी। वहीं, दूसरी घटना रायसेन के समीप की है, जहां सुबह राजा (13) साइकिल समेत रीछन नदी में बह गया। वह सायकिल से रमासिया ग्राम से सदालतपुर जा रहा था। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। पुलिस दोनों बालकों की तलाश में जुटी हुई है।