Home हिमाचल प्रदेश पावर कॉनक्लेव में आज साइन होंगे 25 हजार करोड़ के एमओयू..

पावर कॉनक्लेव में आज साइन होंगे 25 हजार करोड़ के एमओयू..

29
0
SHARE

राजधानी शिमला में बुधवार को पावर सेक्टर कॉनक्लेव में 25 हजार करोड़ के दस एमओयू साइन होंगे। इन्वेस्टर मीट के लिए निवेश जुटाने को ऊर्जा निदेशालय ने सालों से लटके बिजली प्रोजेक्टों को दोबारा शुरू करने के लिए निवेशकों को तैयार किया है। बुधवार दोपहर कोे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा।

 ऊर्जा निदेशालय के मुताबिक पावर कॉन्क्लेव के दौरान एसजेवीएन के साथ जंगी थोपन पोवारी, एनएचपीसी के साथ  डुग्गर हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू होगा। इसके अलावा धौलसिद्ध, लुहरी एक और दो, सुन्नी, परदंग, प्रूथी, तेली और म्याड़ बिजली प्रोजेक्टों को लेकर भी एमओयू साइन किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here