Home हिमाचल प्रदेश CM का भटियात दौरा टला खराब मौसम की वजह से नहीं उड़...

CM का भटियात दौरा टला खराब मौसम की वजह से नहीं उड़ पाया हेलीकॉप्टर..

46
0
SHARE

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भटियात दौरा टल गया है। मौसम की खराबी के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। सीएम आज चंबा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाने वाले थे। उनके दौरे को लेकर बीते दिन हेलीकॉप्टर ने गरनोटा में लैंडिंग का अभ्यास किया था।

सीएम जयराम ठाकुर ने ओक ओवर से ही भटियात में उद्घाटन किए। सीएम ने आज के सभी कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र को करीब 75 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम के गरनोटा नहीं पहुंचने पर भटियात विधायक विक्रम जरियाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा का शिलान्यास
किया।

चुवाड़ी में धारटा मोड़ से नलोह चरण द्वितीय के संपर्क मार्ग का भूमि पूजन, द्रमनाला से रजेईं, पातका से डलहौजी सड़क का भूमि पूजन, नगर पंचायत चुवाड़ी के लिए निर्मित होने वाली सीवरेज योजना की आधारशिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here