मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तकबाल के लिए तैयार भरमौर की जनता को शुक्रवार को उस समय निराशा हाथ लगी जब मुख्यमंत्री का भरमौर दौरा मौसम खराब होने की वजह से रद्द हो गया। मुख्यमंत्री के स्वागत व जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। मौसम करवट बदलने के चलते सीएम का हेलीकॉप्टर शिमला से ही नहीं उड़ पाया। इस वजह से सीएम भरमौर नहीं पहुंच पाए।
मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने से भरमौर में करोड़ों के शिलान्यास और उदघाटन पेंडिंग रह गए। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री का अगला दौरा जल्द बनेगा। बीते दिन भी मौसम की बाधा के चलते मुख्यमंत्री का भटियात का दौरा रद्द हो गया था।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज भरमौर-हड़सर मार्ग का पट्टी में भूमि पूजन करना था। इसके बाद सिविल अस्पताल भरमौर के बनने वाले भवन की नींव का पत्थर, ददिमा में बनने वाले आईटीआई भवन की नींव का पत्थर और ददिमा-चलेड़ मार्ग का भूमि पूजन करना था। वहीं चौरासी मंदिर में जनसभा को भी संबोधित करना था।