Home मध्य प्रदेश हाथ-पैर और मुंह बंधी छात्रा सड़क किनारे पड़ी मिली 5 दिन पहले...

हाथ-पैर और मुंह बंधी छात्रा सड़क किनारे पड़ी मिली 5 दिन पहले पेपर देने गई, लेकिन लौटी नहीं..

40
0
SHARE

राजपुर में पलसूद रोड पर नरावला फाटे के पास 12वीं की छात्रा के हाथ-पांव और मुंह पर कपड़ा बंधी अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा छात्रों को इस तरह देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। शरीर में हलचल होने पर पुलिस की मौजूदगी में उसे मुक्त कर राजपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं छात्रा के साथ दुष्कर्म तो नहीं हुआ है।

राजपुर थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि सड़ किनारे मिली लड़की की पहचान हो गई है। वह 12वीं की छात्रा है और 25 सितंबर को जुलवानिया से परीक्षा देने राजपुर के लिए निकली थी। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पांच दिन बाद छात्रा बहुत ही दयनीय हालत में मिली है। परिजनों ने बताया कि रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। उसने पूछा की लड़की गुम गई है क्या। हमने कहां हां तो वह गंदी-गंदी बात करने लगा। इस नंबर को हमने पुलिस को दिया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। हम थाने पर गए तो उन्होंने कहा कि टेस्ट करेंगे इसके बाद कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here