मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों के 20वें प्रांत ज्ञान विज्ञान मेले का शुभारंभ किया। इसमें भाग लेने प्रदेश भर से आए बाल वैज्ञानिक और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कहा कि आज नैतिक मूल्यों और संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे को उसकी रुचि के मुताबिक ही पढ़ने देना चाहिए, उस पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहिए। ज्ञान विज्ञान मेले में विद्या भारती शिक्षा के संगठन मंत्री तिलकराज शर्मा, प्रांत कार्यालय प्रमुख देवी सिंह वर्मा, देवी रूप शर्मा, महामंत्री हिमाचल शिक्षा समिति और आयोजन के समन्वयक बेला राम चौहान व अन्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
बेला राम चौहान ने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश भर से कुल 583 छात्र छात्राएं मॉडल साइंस, कंप्यूटर, मैथ, वैदिक गणित, संस्कृति ज्ञान, संस्कृत, पेपर रीडिंग, साइंस, मैथ प्रयोग जैसी स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के सहयोग से बीस लाख खर्च कर स्कूल में बनी आधुनिक उपकरणों से लेस अटल टिकरिंग लैब का शुभारंभ किया। सरस्वती विद्या मंदिर कमलानगर के छात्र अनीश ने स्वयं बनाए ड्रोन को उड़ाकर दिखाया। इसकी मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की