बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के PDA से तो सभी वाकिफ हैं. निक और प्रियंका की रोमांटिक और दिलचस्प कैमिस्ट्री फैंस के बीच हमेशा की चर्चाओं में रहती है. प्रियंका चोपड़ा अब इंस्टाग्राम के जरिए जाहिर किया है कि वो निक को हर कंसर्ट के बाद गले लगाना पसंद करती हैं.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर दिखाया कि उन्हें कॉन्सर्ट नाइट के बाद अपने पॉप स्टार पति निक जोनस को कैसे गले लगाना पसंद है. प्रियंका ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जोनस ब्रदर शो के बाद की अपनी और निक की तस्वीरें साझा की उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने पति के गले पर हाथ डाल रखा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पोस्ट शो चिल विद बे.”
तस्वीर में जोड़े को सोफे पर बैठा देखा जा सकता है, फोटोग्राफर ने जोड़े की तस्वीर टॉप एंगल से ली है. प्रियंका एक ऑल-ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि निक काला हुडी पहने हुए हैं.हाल ही में, निक ने पहली बार प्रियंका के साथ करवा चौथ मनाया था. उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी हर प्रकार से असाधारण है और उसने उन्हें भारतीय संस्कृति और अपने धर्म के बारे में बहुत कुछ बताया है