दीपावली पर रिमझिम से तर हाेने वाले भाेपाल में सोमवार को गाेवर्धन पूजा के दिन भी जमकर बारिश हुई। शाम 5:30 से रात 11:30 बजे तक छह घंटे में ही तीन इंच से ज्यादा (76 मिमी) पानी बरस गया। इस दाैरान 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इससे पांच साल पुराना अक्टूबर में एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया। तब 2014 में 19 अक्टूबर काे 35 मिमी बारिश हुई थी।
माैसम केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि मंगलवार से बुधवार सुबह तक भाेपाल समेत संभाग के कई हिस्साें में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हाेने की संभावना है।