छठ पर्व की शुरुआत आज यानी 31 अक्टूबर से हो रही है. यह पर्व चार दिन मनाया जाता है. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन क्रमश: अस्त होते और उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं. आइए जानते हैं पहले दिन नहाय-खाय पर किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
आज नहाय-खाय में क्या करें?
1 सुबह स्नान कर नई साड़ी या अन्य वस्त्र पहनें.
2 महिलाएं माथे पर सिंदूर लगाकर साफ सफाई करें.
3 छठ के प्रसाद और पकवान के लिए मिट्टी लेपकर चूल्हा बनाएं या गैस चूल्हे को साफ करें.
4 कठिन व्रत की शुरुआत में आज आखिरी बार नमक खाएं.
5 चावल भात बनेगा और सेंधा नमक से कद्दू यानी लौकी की सब्जी बनेगी.
6 घर के सभी लोग यही भोजन करेंगे.
7 छठ का मुख्य प्रसाद ठेकुआ बनाया जाएगा.
8 आज के दिन ही छठ पूजा का सामान जैसे टोकरी, लोटा, फल, मिठाई, नरियल, गन्ना, सब्जी इकठ्ठा करें.
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त-
पूजा का दिन- 2 नवंबर, शनिवार
पूजा के दिन सूर्योदय का शुभ मुहूर्त- 06:33
छठ पूजा के दिन सूर्यास्त का शुभ मुहूर्त- 17:35
षष्ठी तिथि आरंभ- 00:51 (2 नवंबर 2019)
षष्ठी तिथि समाप्त- 01:31 (3 नवंबर 2019)