महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान के बीच शिवसेना ने इमोशनल कार्ड खेला है. शिवसेना ने बीजेपी के साथ 50-50 फार्मूले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से कमान संभालने वाले पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि जिस कमरे में उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक हुई थी, वहां बाला साहब बैठते थे.
संजय राउत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने 50-50 का वादा किया था, लेकिन उसने अपना ये वादा निभाया नहीं. राउत ने यह भी कहा कि अमित शाह ने मातोश्री के जिस कमरे में उद्धव ठाकरे से बात की थी, वह बाला साहेब का कमरा था. ये कोई सामान्य कमरा नहीं था. हम बाला साहेब की कसम खाकर झूठ नहीं बोलेंगे.’’
संजय राउत ने कहा, ‘’शिवसेना ने बालासाहब पर श्रद्धा रखी है. बन्द कमरा बाला साहब का था, जहां से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देते रहे हैं. उसी कमरे में अमित शाह और उद्धव के बीच चर्चा हुई. हमारे लिए वह कमरा नहीं मंदिर है. उन्होंने कहा, ‘’शिवसेना ने महाराष्ट्र की राजनीति के लिए काफी त्याग किया है. शिवसेना ने झूठ का सहारा लेकर कभी राजनीति नहीं की और न करेंगे.’’
बता दें कि कल न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि शिवसेना की 50-50 की मांग गलत है. उन्होंने कहा, ”चुनाव से पहले प्रधानमंत्री और मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा कि अगर हमारा गठबंधन जीतता है तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे, तब किसी ने आपत्ति नहीं की थी. अब वे नई मांगें लेकर आए हैं जो हमें स्वीकार्य नहीं हैं.’