Home फिल्म जगत युवा पीढ़ी से तुलना पर नाराज करीना…

युवा पीढ़ी से तुलना पर नाराज करीना…

35
0
SHARE

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल डीवाज में से एक हैं. वह पिछले कई सालों से भारतीय सिनेमा में दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं और अभी भी वह काफी पॉपुलर हैं. हालांकि, शादी और एक बच्चा होने के कई साल बाद अब उन्हें कंपेयर किया जाना और उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठाया जाना शुरू हो गया है.

करीना कपूर खान की फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ लीडिंग लेडी के रोल में नजर आएंगी. करीना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी तुलना युवा पीढ़ी के कलाकारों के साथ किया जाना गलत है.

साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना को इंडस्ट्री में तकरीबन 20 साल काम करते हुए हो गए हैं. करीना ने कहा कि वह लगातार कुछ नया ढूंढने और करने की कोशिश कर रही हैं और यही वो वजह है जिसके चलते वह आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने कहा, “मैं अब भी काम कर रही हूं और फिर भी युवा पीढ़ी से मेरी तुलना हो रही है.”

करीना ने कहा, “मुझे हैरत होती है कि वो ऐसा क्यों करते हैं क्योंकि मैं इस पीढ़ी का हिस्सा नहीं हूं, और न ही इस दौड़ का. लेकिन लोग फिर भी मेरी किसी और आज की पीढ़ी वाले से तुलना करने लग जाते हैं और मैं कहती हूं कि ‘क्यों’करीना ने बताया, “हम सब अक्सर ब्रो-कोड, पुरुषों के तलाक, अफेयर्स, ऑर्गेज्म जैसी चीजों के बारे में बात करते हैं लेकिन महिलाओं के बारे में नहीं करते. यही वजह है कि मैं वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी. गुड न्यूज करने के पीछे भी यही कारण रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here