Home स्पोर्ट्स MS धोनी का भविष्य IPL में उनका प्रदर्शन तय करेगा- अनिल कुंबले..

MS धोनी का भविष्य IPL में उनका प्रदर्शन तय करेगा- अनिल कुंबले..

18
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चीफ कोच रहे दिग्गज अनिल कुंबले का मानना है कि एम एस धोनी का भविष्य भारतीय क्रिकेट टीम में आने वाले IPL से तय होगा. इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी का प्रदर्शन यह तय करेगा कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्वकप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में उन्होंने कहा कि इस पूर्व कप्तान के लिए आईपीएल का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. उन्होंने कहा, ”यह इस बात पर निर्भर करेगा कि एमएस (धोनी) आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या भारतीय टीम को लगता है कि वर्ल्ड कप में उनकी सेवाओं की जरूरत होगी. इस तरह वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा.”

अनिल कुंबले ने आगे कहा,”मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि आपको विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जरूरत है और कुलदीप (यादव) और (युजवेंद्र) चहल जैसे किसी को मेरे विचार से इसका हिस्सा बनने की जरूरत है.”

अनिल कुंबले का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को विकेट चटकाने वाले विकल्प पर ध्यान देना चाहिए जहां हरफनमौला खिलाड़ी की जगह तेज गेंदबाज को तरजीह मिले. अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम आने वाले समय में अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here