Home फिल्म जगत रितु नंदा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा कपूर और बच्चन परिवार...

रितु नंदा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा कपूर और बच्चन परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू….

14
0
SHARE

शोमैन के नाम से मशहूर रहे राज कपूर की बड़ी बेटी रितु नंदा का निधन हो गया है. उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस दौरान की तस्वीरें हम आपके लिए लेकर हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं रितु नंदा जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर की बहन थी. आज सुबह दिल्ली में उनका निधन हो गया. रितु नंदा दिल्ली में ही रहा करती थीं और विभिन्न तरह के व्यवसायों से जुड़ी हुई थीं रितु नंदा एक लम्बे अर्से से कैंसर से पीड़ित थीं और उनकी उम्र 71 साल की थी

उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली में तकरीबन 1.30 बजे लोधी रोड स्थित श्मशान भूमि में किया जाएगा कपूर परिवार के ज्यादातर सदस्य उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं बता दें कि रितु नंदा ने 1969 में प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी एस्कॉट ग्रुप के मालिक राजन नंदा से शादी कर ली थी

रितु ने 80 के दशक में भारतीय जीवन निगम (एलआईसी) के एजेंट के तौर पर भी काम किया और वो एक लम्बे अर्से तक इससे जुड़ीं रहीं. बाद में उन्होंने अपनी खुद की एक निजी बीमा कंपनी की भी शुरुआत की थी और कई और तरह के बिजनेस में भी हाथ आजमाया था. बता दें कि रितु की बेटे निखिल नंदा ने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से 1997 में शादी की थी और उनके दो बच्चे अगस्त नंदा और नव्या नवेली नंदा है.  बहरहाल, कुछ साल पहले निखिल और श्वेता में अलगाव हो गया  आलिया भट्ट और करण जौहर भी उनके दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here