Home Bhopal Special हेलमेट नहीं पहनने वालों का चालान नहीं काट रही पुलिस…

हेलमेट नहीं पहनने वालों का चालान नहीं काट रही पुलिस…

9
0
SHARE

भोपाल: न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों से भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा, लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. यहां भोपाल ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट चला रहे लोगों का चालान नहीं काट रही बल्कि उनसे ऐसा काम करा रही है, जिसकी अब पूरे देश में चर्चा हो रही है.

दरअसल भोपाल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को चालान नहीं काट रही. पुलिस बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों को रोककर उनसे ‘क्यों नहीं पहना हेलमेट’ विषय पर निबंध लिखवा रही है. पुलिस ने कल ऐसे करीब 150 लोगों को रोका और उनसे निबंध लिखवाया.

बता दें कि भोपाल ट्रैफिक पुलिस 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है, जिसमें अनोखे ढंग से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले को 100 शब्दों में निबंध लिख कर बताना पड़ता है कि उन्होंने हेलमेट क्यों नहीं लगाया इसके बाद उन्हें बिना चालान काटे जाने दिया जा रहा है. साल 2017 में जारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, भारत में सड़क दुर्घटना में हर घंटे बिना हेलमेट लगाए औसतन 4 बाइक सवारों की मौत होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here