ऊना। क्षेत्र के गगरेट-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर एक रेडीमेड की दुकान से शातिर दस हजार रुपये की नकदी चोरी करके ले गए। दिनदहाड़े दुकान से नकदी चोरी होने से बाजार के लोगों में दहशत का माहौल है। शातिर की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत गगरेट पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। चोरी की वारदात को लेकर पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार दुकान मालिक निशांत ने पुलिस थाना गगरेट में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह शुक्रवार को कुछ समय के लिए घर गया था, जब वह वापस दुकान पर आया तो दुकान का गल्ला खुला हुआ था। पीड़ित ने बताया कि जब उसने अपनी दुकान का गल्ला चेक किया तो गल्ले में से दस हजार रुपये गायब थे। इस दौरान निशांत ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज को जब चेक किया तो शातिर का चेहरा तो नजर आया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में शातिर की पहचान नहीं हो रही है। उधर, पुलिस थाना गगरेट के कार्यकारी प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित दुकानदार निशांत की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, उन्होंने कहा कि जल्द ही शातिर को पकड़ लिया जाएगा।