राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. एनसीआर में शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट गई और गाड़ियों की ऱफ्तार पर ब्रेक लग गया. कोहरे के बीच शहर में कई जगहों ट्रैफिक जाम हो गया. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कई दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में कोहरा रहेगा.
फिलहाल दिल्ली का तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हुई थी, जिसके चलते छंड बढ़ गई थी.अब कोहरे ने एक बार फिर परेशानी बढ़ा दी है.
दिल्ली आ रही 20 ट्रेनें आज शनिवार को दो से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और सियालदह-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति दो घंटे, रीवा-आनन्द विहार-रीवा एक्सप्रेस चार घंटे, इलाहाबाद-नई दिल्ली-प्रयागराज एक्सप्रेस तीन घंटे, आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4.30 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4.30 घंटे और भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही हैं.