Home ऑटोमोबाइल दूर हुई मारुति सुजुकी की सुस्‍ती दिसंबर में 7.8 फीसदी बढ़ा प्रोडक्‍शन…

दूर हुई मारुति सुजुकी की सुस्‍ती दिसंबर में 7.8 फीसदी बढ़ा प्रोडक्‍शन…

14
0
SHARE

बीते एक साल से ऑटो इंडस्‍ट्री में सुस्‍ती का माहौल है. इस सुस्‍ती का असर मारुति सुजुकी समेत देश की लगभग हर बड़ी ऑटो कंपनियों पर पड़ा. इस वजह से कंपनियों ने प्रोडक्‍शन कम दिया तो बिक्री में भी गिरावट आने लगी. यही नहीं, मारुति सुजुकी जैसी ऑटो कंपनियों को प्‍लांट भी बंद करना पड़ा.

हालांकि अब मारुति के प्रोडक्‍शन में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती दिख रही है. यही वजह है कि दिसंबर में लगातार दूसरे महीना कंपनी के प्रोडक्‍शन में इजाफा हुआ है. इस दौरान प्रोडक्‍शन 7.88 फीसदी बढ़कर 1,15,949 यूनिट पर पहुंच गया. वहीं एक साल पहले दिसंबर 2018 में कंपनी ने कुल 1,07,478 वाहनों का उत्पादन किया था.

यहां बता दें कि नवंबर 2019 में प्रोडक्‍शन 4.33 फीसदी बढ़कर 1,41,834 इकाइयों पर पहुंच गया था. मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 1,14,962 पैसेंजर्स व्‍हीकल्‍स का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,06,933 पैसेंजर्स व्‍हीकल्‍स का प्रोडक्‍शन किया था.

मारुति ने बताया कि नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट कैटेगरी का प्रोडक्‍शन सर्वाधिक 40.87 फीसदी बढ़कर 62,448 इकाइयों पर पहुंच गया. ऑल्टो, एस-प्रेसो और वैगनआर समेत मिनी कैटेगरी का प्रोडक्‍शन इस दौरान 9.54 फीसदी गिरकर 25,613 इकाइयों पर आ गया. कंपनी ने कहा कि जिप्सी, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल-6 और एस-क्रॉस समेत यूटिलिटी वाहनों का प्रोडक्‍शन 20.62 फीसदी बढ़कर 19,825 इकाइयों पर पहुंच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here