Home ऑटोमोबाइल भारत में KTM ने लांच की अपनी नयी पावरफुल बाइक BMW और...

भारत में KTM ने लांच की अपनी नयी पावरफुल बाइक BMW और कावासाकी को देगी टक्कर…

16
0
SHARE

भारत में KTM ने अपनी पावरफुल एडवेंचर बाइक KTM 390 एडवेंचर को लांच कर दिया है कंपनी ने इस बाइक को कई अपडेट्स और फीचर्स के साथ लांच किया है। पिछले साल दिसंबर महीने में इंडिया बाइक वीक के दौरान इसे पेश किया गया था तब से ग्राहकों के बीच इस बाइक को लेकर चर्चा बनी हुई है। ये बाइक BMW G 310 और कावासाकी X 300 को टक्कर देगी।

वही अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो;KTM 390 Adventure बाइक को मोर्डर्न और एडवांस बनाने के लिए इसमें स्विचेबल ट्रांजैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड ABS, कॉर्निंग ABS, ऑप्शनल टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, KTM MyRide स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुल कलर TFT डिस्प्ले स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं। अगर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के फ्रंट वील में 320mm रोटर और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

इस बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल बनता है इसका इंजन सिस्टम , जी हाँ ,KTM 390 Adventure के इंजन को दमदार बनाने के लिए बाइक में 373cc सिंगल-सिंलिडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। KTM 390 ड्यूक में भी यही इंजन दिया गया है। बाइक का BS6 कंप्लायंट इंजन 9000rpm पर 43bhp का पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर फीचर दिया गया है। KTM 390 Adventure बाइक के फ्रंट में 100/90-19 और रियर में 130/80-17 मेटजेलर टूरेंस टायर दिए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here