भारतीय बल्लेबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के सहारे भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड की ओर से दिए गए 204 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर शानदार अंदाज में मैच खत्म किया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस ने सर्वाधिक नाबाद 58 रन की पारी खेली.भारत के लिए श्रेयस के अलावा ओपनर केएल राहुल ने भी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रन बनाए. आज की इस जीत का श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है जिन्होंने चार विकेट गिरने के बाद जोरदार पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए.
मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था.न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया था लेकिन भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में इसे पार कर लिया. कीवी टीम के इस स्कोर में कॉलिन मुनरो (59) और कप्तान केन विलियमसन (51) और रॉस टेलर (नाबाद 54 रन) ने अर्धशतक जमाए थे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया था.
साउदी की पहली दो गेंदो पर अय्यर ने छक्का और चौका लगाया. चौके के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. अय्यर ने ओवर की आखिरी गेंद पर पर छक्का जड़ते हुए मैच खत्म किया. टीम इंडिया ने मैच छह विकेट से जीता. बेनेट की पहली दो गेंदों पर अय्यर ने लगातार चौके जड़े और टारगेट तक पहुंचाने के अपने इरादे जता दिए. 18वें ओवर में 11 रन बने. स्कोर 6 विकेट पर 186 रन. आखिरी दो ओवर में 18 रन की जरूरत श्रेयस ने पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर टिम साउदी को छक्का लगाया.ओवर में 10 रन बने. 17 ओवर में स्कोर चार विकेट पर 175 रन. आखिरी तीन ओवर में 29 रन की जरूरत
16वें ओवर में ईश सोढ़ी को अय्यर ने चौका और मनीष पांडे ने छक्का जड़कर भारतीय फैंस को खुशी मनाने का मौका दिया. ओवर में 14 रन बने. 16 ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 165 रन. चार ओवर में 39 रन की जरूरत. केएल राहुल, विराट कोहली और शिवम दुबे के जल्दी-जल्दी आउट होने से टीम इंडिया मुश्किल में आ गई है. ओवर तेजी से निकल रहे हैं. भारत का स्कोर 14.5 ओवर में 150 रन तक पहुंचा. 15 ओवर में स्कोर चार विकेट खोकर 151 रन. 14वें ओवर में शिवम दुबे आउट हो गए. ईश सोढ़ी ने उन्हें साउदी से कैच कराया. दुबे ने 9 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए.14 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 144 रन. श्रेयस 11 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर नाबाद
राहुल और विराट कोहली के आउट होने से निराश भारतीय फैंस को शिवम दुबे ने पारी के 13वें ओवर में चौका और छक्का लगाकर कुछ राहत दी. ओर में 13 रन बने. 13 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 142 रन. पारी का 12वां ओवर टिकनर ने फेंका, इसमें टीम इंडिया को विराट कोहली का विकेट गंवाना पड़ा. कोहली ने 45 रन बनाए, उनका कैच गप्टिल ने पकड़ा.12 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 129 रन. श्रेयस अय्यर 9 और शिवम दुबे 1 रन पर हैं. पारी का 11वां ओवर सैंटनर ने फेंका, इसवमें 6 रन बने. 11 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 121 रन