Home Bhopal Special भोज विश्वविद्यालय के कुलपति के गार्डन में दिखे बाघ के पगमार्क, पूरे...

भोज विश्वविद्यालय के कुलपति के गार्डन में दिखे बाघ के पगमार्क, पूरे कैंपस में अलर्ट जारी…

17
0
SHARE

भोपाल। भोज विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति जयंत सोनवलकर के घर के गार्डन में बाघ के पगमार्क देखे गए हैं। मौके का मुआयना करने गई वन विभाग की टीम ने पगमार्क अर्ध व्यस्क बाघ  के होने की पुष्टि की है। वन विभाग ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी हैप्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कुलपति के निवास स्थित बगीचे में ये किसी जानवर के ये पगमार्क देखे गए हैं। विश्वविद्यालय की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम को जो पगमार्क देखने मिले हैं वे करीब आठ से दस दिन पुराने बताए जा रहे हैं। टीम ने पगमार्क बाघ के होने की पुष्टि की है। वन विभाग का कहना है कि ये पद चिन्ह किसी अर्धव्यस्क बाघ के हैं, जिसे उसकी मां ने अपने से दूर किया हो। बाघ भटकता हुआ यहां आ गया होगा। एहितायात के तौर पर विश्वविद्यालय कैंपस में रहने वाले सभी लोगों को एहितयात बरतने और अकेले नहीं जाने की समझाइश दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here