Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल के चार स्कूलों को दिल्ली में मिलेगा सम्मान…

हिमाचल के चार स्कूलों को दिल्ली में मिलेगा सम्मान…

12
0
SHARE

प्रदेश के चार स्कूलों को ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के तहत 6 फरवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। इन स्कूलों को विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली की आकलन रिपोर्ट के आधार पर चयनित किया गया। पुरस्कृत होने वाले स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चायल को चेंज मेकर श्रेणी व शिवालिक वैली स्कूल सोलन, न्यू एन्ट्रैंट श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुज्जी सिरमौर और बेस्ट स्कूल लैंड श्रेणी में राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा हमीरपुर शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के 14 अन्य स्कूलों को भी ग्रीन स्कूल रेट किया गया है।

प्रदेश की हिमकॉस्ट काउंसिल के संयुक्त सदस्य सचिव ने बताया कि स्कूलों के ईको क्लब सदस्यों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए काउंसिल ने सीएसआई के साथ मिलकर ग्रीन स्कूल प्रोग्राम शुरू किया है। बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण परफारमेंस का स्तर बढ़ाने और परफारमेंस की निगरानी करना है। स्कूली बच्चों व टीचरों को जल, ऊर्जा, हवा, खाना, जमीन व कचरे जैसे थीम क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया कि साल 2019-20 के दौरान हिमकॉस्ट ने ईको क्लब इंचार्जों की पांच दिन की कार्यशाला का आयोजन सिरमौर, सोलन, मंडी, हमीरपुर व ऊना में आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here