Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल के जाबांज को मिलेगा सेना मेडल…

हिमाचल के जाबांज को मिलेगा सेना मेडल…

15
0
SHARE

कश्मीर में 2019 में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को ढेर करने वाले चंबा जिले के जांबाज सैनिक मोहम्मद अयूब शेख को सेना मेडल से नवाजा जाएगा। चुराह विधानसभा क्षेत्र के सेईकोठी निवासी मोहम्मद अयूब शेख राजपूताना राइफल यूनिट में दस वर्षों से देशसेवा कर रहे हैं।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर उनका नाम सेना मेडल के लिए चुना गया है। अब मार्च या अगस्त में सेना मुख्यालय में होने वाले सम्मान समारोह में मोहम्मद अयूब शेख को सेना मेडल से नवाजा जाएगा। वर्तमान में मोहम्मद अयूब शेख कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात हैं।

जिला चंबा के दो जांबाजों को सेना मेडल मिला है। इनमें मोहम्मद अयूब शेख का नाम भी शामिल हो गए है। चुराह के खेला निवासी मोहम्मद अयूब शेख के पिता शुक्रदीन शेख लोनिवि मंडल तीसा में बेलदार हैं। माता छम्मा बेगम गृहिणी हैं। मोहम्मद शेख ने बताया कि वर्ष 2019 में कश्मीर में सर्च ऑपरेेशन के दौरान उन्होंने दो आतंकी मार गिराए थे।

26 जनवरी को सेना ने सूची जारी कर उन्हें सेना मेडल देने की घोषणा की। बेटे की इस उपलब्धि पर पिता शुक्रदीन शेख और माता छम्मा बेगम बेहद खुश हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मोहम्मद अयूब शेख की इस उपलब्धि पर उन्हें और परिवार को बधाई दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here