भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार की वजह मेजबान टीम के कप्तान टॉम लाथम और रॉस टेलर की शानदार पारी को बताया है. न्यूजीलैंड ने बुधवार को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
टेलर (नाबाद 109) और लाथम (69) ने चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें लगा कि जीत के लिए 348 का लक्ष्य पर्याप्त है, खासतौर पर तब जब हमने गेंदबाजी की शुरुआत की. मुझे लगता है कि लाथम के खेल ने हमसे ये मैच छीन लिया. मध्य ओवरों में लाथम और टेलर को रोकना मुश्किल था.’
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेजबान टीम के लिए टेलर ने 84 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के लगाए.भारत की फील्डिंग खराब रही, जिसमें कुलदीप यादव ने एक कैच छोड़ा और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया. कप्तान कोहली ने कहा, ‘हम अच्छी फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन हमने एक मौका गंवा दिया. हमें यहां पर और सुधार की जरूरत है. हमें इस एक मौके के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. उस मौके के बाद लगभग 25 ओवरों तक सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करना छोटी बात नहीं है
कोहली ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि विपक्षी टीम ने हमसे बेहतर खेला और वे जीत के हकदार थे. दोनों नए सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दी और उम्मीद करते हैं वे आगे ऐसा ही करते रहेंगे. श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी की और राहुल ने भी बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया