Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज लाहौल-कुल्लू में ताजा बर्फबारी….

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज लाहौल-कुल्लू में ताजा बर्फबारी….

14
0
SHARE

हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के जिला कुल्लू और लाहौल की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। जानकारी के अनुसार रोहतांग में 60 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा मढ़ी और कोकसर में 45 सेंमी, सिस्सू और दारचा में 30 सेंटीमीटर, सोलंगनाला-जलोड़ी दर्रा में 15-15 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। कोकसर बर्फबारी से पूरी तरह सफेद हो गया है

निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से पागलनाला में बाढ़ आ गई जिसके कारण लारजी-सैंज मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क मार्ग अवरु होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैलोग पैदल ही अपने गंतव्य के लिए जाने को मजबूर हैं। वहीं रोहतांग दर्रा के साथ लाहौल में अंदरूनी मार्गों तथा एनएच-305 से बर्फ हटाने के काम को भी झटका लगा है।

ऐसे में अब बीआरओ, एनएच अथॉरिटी और लोनिवि को नए सिरे से बर्फ हटाने का काम शुरू करना होगा। मौसम विभाग ने 13 मार्च तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here