Home राष्ट्रीय मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया...

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है….

12
0
SHARE

देश में महामारी कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां पर कोरोना के 300 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. इस बीच, कोरोना वायरस ने मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में भी दस्तक दे दी है. मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है.

मरीज की उम्र 56 साल है और उनका इलाज चल रहा है. उनके परिवार के 8 से 10 लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है. मरीज जहां पर रहता है उस इमारत को सील कर दिया गया है. बता दें कि धारावी मुंबई में 15 लाख लोगों की घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जो 613 हेक्टेयर में फैला हुआ है.धारावी में लाखों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर और छोटे कारोबारी रहते हैं.

महाराष्ट में बुधवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए. मुंबई के सीएसटी रेलवे पुलिस स्टेशन का एक कॉन्स्टेबल भी कोरोना से संक्रमित मिला है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. रेलवे पुलिस के इस कॉन्स्टेबल को 30 मार्च को कल्याण के रुकमणी बाई हॉस्पिटल से कस्तूरबा में भर्ती कराया गया था, जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया था. अब उसका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है. सबसे अहम बात ये है कि 15 से 27 मार्च तक उसके संपर्क में थाने के 32 पुलिस कर्मचारी आए थे हैं.

रेलवे पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक कुल 11 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. बाकी लोगों से भी जल्द से जल्द संपर्क कर उन्हें क्वारनटीन कर दिया जाएगा. इसके अलावा कॉन्स्टेबल जिन आम लोगों के साथ संपर्क में आया था, उनकी शिनाख्त की जा रही है. बता दें कि कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. अब तक यहां 335 कंफर्म केस सामने आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here