Home Una Special जिला आपदा राहत कोष में जमा हुए 29.4….

जिला आपदा राहत कोष में जमा हुए 29.4….

12
0
SHARE

ऊना। कोरोना से निपटने के लिए हर व्यक्ति अपने स्तर पर समाज सेवा के लिए आगे आ रहा है। आम लोगों के सहयोग से जिला आपदा राहत कोष में 11 अप्रैल तक 29.48 लाख रुपये जमा किए गए हैं। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग और समाज के सभी वर्ग अपने-अपने स्तर पर अंशदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशनन लिमिटेड के पाइपलाइंस डिवीजन के उप महाप्रबंधक प्रशांत ठाकुर और प्रचालन प्रबंधक संजय कुमार ने 3.50 लाख का चेक दिया। इसके अलावा पूर्व विधायक ओपी रतन ने भी 1 लाख का चेक प्रदान किया। इससे पहले भी पूर्व विधायक ओपी रतन तथा उनके भाई राजपाल रतन ने आटे के 200 थैले डीआरडीए को जरूरतमंदों को प्रदान करने के लिए उपलब्ध करवाए थे।

डीसी ने बताया कि बरनोह निवासी दिनेश कुमार तथा मैहतपुर निवासी अंकिता सूद ने 21-21 हजार की धनराशि जिला प्रशासन को दी है। साथ ही कोटला कलां की जय लखदाता दंगल समिति ने 12 हजार तथा अरनियाला निवासी राहुल ने 2500 रुपये कोरोना से लड़ाई में मदद के तौर पर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग गुप्त दान भी दे रहे हैं।

डीसी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आर्थिक मदद देना चाहता है तो जिला आपदा राहत कोष के खाता नंबर- 20013012219, कांगड़ा कोऑपरेटिव मेन ब्रांच ऊना में जमा करवा सकते हैं। खाते का आईएफएससी कोड केएसीई 0000013 है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ऊना ब्रांच के खाता नंबर 50100308162090 में भी धनराशि जमा करवाई जा सकती है। इसका आईएफएससी कोड एचडीएफसी 0000857 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here