Home Una Special बिना मतलब के सड़क पर घूमने वालों को चेतावनी…

बिना मतलब के सड़क पर घूमने वालों को चेतावनी…

15
0
SHARE

ऊना चिंतपूर्णी पुलिस थाना की टीम लॉकडाउन के दौरान अभी तक 20 दोपहिया वाहनों को जब्त कर चुकी है, जबकि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी जगवीर ठाकुर और उनकी टीम लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रही है। उधर, मंगलवार को थाना प्रभारी के निर्देशों के बाद एएसआई जोगिंद्र सिंह ने दोपहर 12 बजे के करीब चिंतपूर्णी मंदिर रोड का दौरा किया। इस दौरान कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग दोपहिया वाहनों पर जा रहे थे तो कुछ पैदल जाते दिखे।

इन सबको रोककर एएसआई ने कड़ी चेतावनी दी और कहा कि दोबारा से कोई कर्फ्यू का उल्लंघन करता दिखा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। इसलिए लोगों को सरकार के आदेशों का पालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here