ऊना। कर्फ्यू को लेकर जिले में प्रशासन के दोहरे मापदंड देखने को मिल रहे हैं। जिले में कहीं कंफेक्शनरी की दुकानें खुल हैं तो कहीं पर पुलिस की ओर से ब्रेड, बिस्कुट कंफेक्शनरी की दुकानें बंद करवाई जा रही हैं।
प्रशासन के दोहरे मापदंड से दुकानदारों में प्रशासन के प्रति रोष है। मामला संतोषगढ़ नगर के मेन बाजार का है। यहां दूध, ब्रेड, नमकीन, बिस्कुट आदि की कंफेक्शनरी की दुकान को पुलिस की ओर से बंद करवाया जा रहा है।
शटर बंद करवाने के कारण दुकानदार दुकान के बाहर दूध के पैकेट और ब्रेड बेचने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि गर्मी में दुकानदार के दूध के पैकेट भी खराब हो रहे हैं। हालांकि ऊना शहर सहित अन्य स्थानों पर ब्रेड, बिस्कुट कंफेक्शनरी की दुकानें खुल रही हैं। ऐसे में कुछ दुकानों को विशेष रूप से बंद करवाने से प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है, उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी।