Home राष्ट्रीय PM मोदी आज 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरे देश की ग्राम...

PM मोदी आज 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरे देश की ग्राम पंचायतों से बात करेंगे…

11
0
SHARE

आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है जिसमें गरीबों और प्रवासी मजदूरों तक अनाज की आपूर्ति में अहम भूमिका रही है. आज इस मौके पर पीएम मोदी एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल भी लांच करेंगे जिसके जरिए ग्राम पंचायतों के विकास की योजनाएं तैयार कर सकेंगी. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम आज 11 बजे होगा.

प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है. केंद्र सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है जि

ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिये एकल स्थान मिल जायेगा. इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की भी शुरुआत करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here