Home धर्म/ज्योतिष चाणक्य नीतिः इन 4 बातों का नहीं रखा ख्याल तो धनवान भी...

चाणक्य नीतिः इन 4 बातों का नहीं रखा ख्याल तो धनवान भी हो सकते हैं गरीब…

14
0
SHARE

खुशहाल जीवन के लिए पैसे का होना आवश्यक है. वर्तमान समय में मनुष्य उन तमाम कार्यों में लगा हुआ है जहां से उसे धन की प्राप्ति हो. कुशल अर्थशास्त्री कहे गए आचार्य चाणक्य ने धनवान व्यक्तियों के लिए अपने नीति शास्त्र यानी चाणक्य नीति में कई बातें कही हैं. इसमें वो उन चार बातों का उल्लेख करते हैं, जिनका ख्याल नहीं रखने पर धनवान व्यक्ति भी गरीब हो जाते हैं. आइए जानते हैं उन चार बातों के बारे में…

> चाणक्य अपने नीति शास्त्र में कहते हैं कि पैसे वाले व्यक्ति को गंभीर स्वभाव का होना चाहिए. आचार्य के मुताबिक धनवान को पैसा तिजोरी में नहीं रखना चाहिए बल्कि उसे सही जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए. जो लोग पैसे को संजोकर रखते हैं उनके पास ज्यादा समय तक पैसा नहीं ठहरता और धीरे धीरे खत्म हो जाता है. वहीं व्यापार में लगाने से इसमें वृद्धि होती रहती है.

> चाणक्य नीति के मुताबिक घर में या बाहर पूजा के दौरान चंदन घिसने वाले पत्थर से भगवान को चंदन नहीं लगाना चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि देवराज इंद्र भी अन्य देवताओं को ऐसे चंदन लगाएं तो उनका धन भी खत्म हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here