लॉकडाउन का पालन नहीं कर लोग खुद अपनी ही नहीं अपने परिवार की भी जान खतरे में डाल रहे हैं। सरकार की तमाम चेतावनियों के बाद भी लोग यूं ही तफरी करने सड़कों पर आ जा रहे हैं। शहर का का जायजा लेने जब कलेक्टर और एसपी एक साथ निकले तो उन्हें ये बाद नागवार गुजरी। उन्होंने पुलिसफोर्स बुला लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को सबक सिखलाया।
जानकारी के अनुसार एसपी प्रतीक कुमार व कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने ऐसे युवकों को लॉकडाउन तोड़ने की सजा दी है। जो बेवजह बिना मास्क लगाए सड़क पर तफरी कर रहे थे। पुलिस के बार- बार समझाने के बाद भी ये पालन नहीं कर रहे हैं।
पुलिस टीम ने शहर की गली एवं मोहल्लों में घूम घूमकर बेवजह घूमने वाले युवकों की पिटाई की फिर चौराहे पर ही उठक-बैठक लगवाई। दोबारा घर से न निकलने की हिदायत दी। पुलिस ने सभी के नाम-पते नोट कर लिए हैं। और चेतावनी दी गई है कि अगर फिर से सड़क पर घूमते देखे गए तो मामला दर्ज किया जाएगा।