Home हिमाचल प्रदेश ग्रामीण और रिहायशी इलाकों की खुलेंगी सभी दुकानें, जानिए किस जिले में...

ग्रामीण और रिहायशी इलाकों की खुलेंगी सभी दुकानें, जानिए किस जिले में क्या रहेगा समय…

15
0
SHARE

हिमाचल में कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू में तीन की जगह चार घंटे दी गई ढील के तहत सोमवार से ग्रामीण और रिहायशी इलाकों में सभी पंजीकृत दुकानें खुलेंगी। इनमें किराना, गारमेंट्स, जूते, मोबाइल फोन, हार्डवेयर, स्टेशनरी की दुकानें शामिल हैं।

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने मॉर्निंग वॉक का भी समय सुबह 5:30 से 7 बजे तक कर दिया है। सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। इस ढील में भी शराब ठेके, सैलून, स्पा, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, सिगरेट-गुटखे की दुकानें नहीं खुलेंगी।

वहीं सरकार का मानना है कि ज्यादा दुकानें खोले जाने और समय कम होने से बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ सकती है। इसका असर सोशल डिस्टेंसिंग पर पड़ेगा। ऐसे में सरकार और ढील देने पर विचार कर रही है।

दुकानों में 50 फीसदी स्टाफ, बाजार और दुकानों में उपयुक्त परस्पर दूरी, फेस मास्क का उपयोग, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना इत्यादि का ध्यान अवश्य रखें, दुकानों में सैनिटाइजेशन और सफाई का ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here