Home स्पोर्ट्स हिन्दी दिवस पर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी यह बड़ी चूक! बाद...

हिन्दी दिवस पर वीरेंद्र सहवाग ने कर दी यह बड़ी चूक! बाद में सुधारा भी…

52
0
SHARE

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले वीरेंद्र सहवाग से आज एक चूक हो गई. हिन्दी दिवस (14 सितंबर) के मौके पर उन्होंने अपनी ओर से तो देश को हिन्दी दिवस की बधाई दी थी लेकिन इसमें वह स्पेलिंग मिस्टेक कर गए. वैसे उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें कोई चूक नहीं थी.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री! #HindiDiwas .

वैसे वीरेंद्र सहवाग ने इस ट्वीट पर एक रिप्लाई किया और तुरंत मिस्टेक ठीक की. एक अन्य ट्वीट करके भी उन्होंने सही शब्द लिखा. उनकी गलती वाले ट्वीट के 821 बार रीट्वीट किया गया जबकि चूक सही करने वाले ट्वीट को 111 बार रीट्वीट किया गया.

हिन्दी दिवस के मौके पर कई नेताओं ने ट्विटर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. इस लिस्ट में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान, सुरेश प्रभु जैसे नेता शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here