भोपाल. काेराेना पीड़ित मरीज के संपर्क में अाए 11 लाेगाें काे सैंपल देने के लिए डेढ़ किमी दूर बुलाया गया। ये सभी पैदल चलकर सैंपल देने पहुंचे। लापरवाही का यह मामला गुरुवार काे शहर के हाॅट स्पाॅट जहांगीराबाद में देखने काे मिला।
बरखेड़ी निवासी युवक कमला नेहरू अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। उनका सैंपल 17 अप्रैल काे लिया था। 27 काे पाेर्टल पर देखा ताे रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन, मंगलवार रात 11 बजे कंट्राेल रूम से फाेन आया और रिपोर्ट पाॅजिटिव बताई गई। बुधवार को उन्हें चिरायु में भर्ती कराया गया था। इसके बाद इनके परिजनाें अाैर उनके मकान में रहने वाले किराएदाराें के सैंपल लिए जाने थे।
पीड़ित युवक ने बताया कि दाेपहर करीब एक बजे जहांगीराबाद थाने से फाेन अाया कि जैन मंदिर के पास कैंप लगा है। आप लाेग किराएदाराें समेत यहां अाकर सैंपल दे दें। एेसे में पीड़ित के माता-पिता, भैया-भाभी अाैर भतीजे समेत 6 किराएदार यहां पहुंचे। तब बताया गया कि अाधार कार्ड चाहिए हाेंगे, एेसे में कुछ लाेगाें काे वापस अाधार कार्ड लेने जाना पड़ा।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी का कहना है कि कंटेनमेंट एरिया में संदिग्ध के सैंपल लेने के लिए टीम काे उनके घर पर भेजा जाता है। टीम ने लाेगाें काे कैंप में क्याें बुलाया, इस संबंध में जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे।