Home Bhopal Special भाेपाल में 67 मरीज घर लौटे 1 की मौत 29 नए पाॅजिटिव..

भाेपाल में 67 मरीज घर लौटे 1 की मौत 29 नए पाॅजिटिव..

12
0
SHARE

राजधानी में रविवार काे जहां 29 नए काेराेना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें मंगलवारा क्षेत्र के 9 मरीज हैं। वहीं 67 मरीज काेराेना काे हराकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 273 मरीज (50.63%) ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। इससे पहले रविवार को करीब 1500 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई।

पहले 1020 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें 14 पॉजिटिव मिले। शाम को 415 सैंपल की रिपोर्ट में 15 संक्रमित मिले। इनमें मंगलवारा के 9, मोरारजी नगर के एक, पुतलीघर से एक, ऐशबाग से एक के मरीज हैं। वहीं इंदौर में 43 नए मरीज मिले। जबकि एक की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here