Home फिल्म जगत लॉकडाउन में आगे के बजाय पीछे की ओर बढ़ रहे टाइगर जानें...

लॉकडाउन में आगे के बजाय पीछे की ओर बढ़ रहे टाइगर जानें क्या है वजह..

22
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने यह कहते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है कि वे लॉकडाउन के दौरान पीछे की ओर बढ़ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर दाढ़ी व मसल्स के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है कि इस क्वारंटीन हालत में मैं पीछे की ओर बढ़ रहा हूं..#बैडहेयर/बियरडेज.”

इससे पहले टाइगर ने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अपने दोस्त वरुण धवन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘अक्टूबर’ के गीत ‘ठहर जा’ गाते हुए दिखाई दिए. वरुण इस वीडियो से खासा प्रभावित हुए और उन्होंने अपने अकांउट पर इसे साझा भी किया. टाइगर आखिरी बार अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आए थे. बागी फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर दमदार हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसमें रुकावट आ गई.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते फैली महामारी को ध्यान में रखते हुए गिव इंडिया डॉट ओआरजी के लिए धन राशि जुटाने को किए गए ‘आई फॉर इंडिया’ कॉन्सर्ट में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों की उपस्थिति देखने को मिली. इस कॉन्सर्ट में सबसे आश्चर्यजनक परफॉर्मेंस में से एक युवा एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की थी.

इस कॉन्सर्ट के जरिए अभिनेता के प्रशंसकों को उनका एक नया और अनदेखा पक्ष देखने मिला क्योंकि यहां टाइगर ने अपनी गायकी का हुनर दिखाया. कॉन्सर्ट में टाइगर ने अपने इस नए टैलेंट से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया और उन्होंने एक नहीं बल्कि दो लोकप्रिय गाने गाए.

टाइगर ने बदलापुर का ‘ठहर जा’और सदी का क्लासिक गीत ‘रूप तेरा मस्ताना’ गाया. इस दौरान शमीर्ले टाइगर श्रॉफ चश्मा पहना हुआ था ताकि वह बिना हिचक के गाने गा सकें.अपने परफॉर्मेंस से अभिनेता ने निश्चित रूप से दर्शकों को चकित कर दिया. नतीजतन, अब प्रशंसक चाहते हैं कि टाइगर अपना गाना रिलीज करें और अपनी आगामी फिल्मों में गाने भी गाएं.

काम को लेकर बात करें तो टाइगर की हालिया रिलीज बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी जहां अभिनेता ने एक्शन को और उंचे स्तर पर पहुंचा दिया था. अभिनेता अब ‘हीरोपंती’ के अगले सीक्वल में नजर आएंगे जिसे 2021 में रिलीज किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here