Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल कैबिनेट बैठक आज, लॉकडाउन में लोगों को राहत दिलाने पर होगा...

हिमाचल कैबिनेट बैठक आज, लॉकडाउन में लोगों को राहत दिलाने पर होगा मंथन…

11
0
SHARE

कोरोना के कहर से मुश्किल में फंसे लोगों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए जयराम सरकार शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कुछ अहम फैसले ले सकती है। इसमें उद्योगों, श्रमिकों, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों और शहरी गरीबों के लिए कुछ वित्तीय सहयोग के पैकेज का निर्णय संभव है। पीटरहॉफ में होने वाली बैठक में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशों पर मंथन होगा।

कमेटी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स की सिफारिशों पर मंथन के बाद कुछ सुझाव कैबिनेट के सामने पेश करने का खाका तैयार किया है। दिल्ली समेत कई राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी शराब पर कोरोना सेस लगाने पर विचार किया जा सकता है। बसों की आवाजाही पर फैसला लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here