Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को चार विषयों में मिलेंगे ग्रेस...

हिमाचल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को चार विषयों में मिलेंगे ग्रेस मार्क्स…

15
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को 12वीं कक्षा के चार विषयों में पूछे गए नौ गलत प्रश्नों के एवज में विद्यार्थियों को 19 ग्रेस मार्क्स देने होंगे। बोर्ड सबसे ज्यादा नौ ग्रेस मार्क्स केमिस्ट्री विषय में देगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च, 2020 में ली गई

जमा दो की बोर्ड परीक्षा के चार विषयों के प्रश्नपत्रों में काफी त्रुटियां पाई गई थीं। इस दौरान बोर्ड ने 15 प्रश्नों को या तो गलत पूछ लिया था या फिर एक प्रश्न को दोहरा दिया था, जिसके चलते छात्र चाह कर इन प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दे पाए थे।

एचपी बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि केमिस्ट्री विषय की सीरीज-ए में प्रश्न नंबर दो, छह और 26, सीरीज-बी में प्रश्न नंबर 8, 18, 22, 23, 25 और 27 के रूप में एक-एक ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा।

बायोलाजी की सीरिज-बी के प्रश्न नंबर दो, सीरीज-सी के चार, सात और 10 के रूप में एक-एक ग्रेस मार्क्स मिलेगा। बिजनेस स्टडी की सीरीज बी में प्रश्न संख्या 20 और 23 को एक समान थे, इसके चार, जबकि अकाउंटेंसी की सीरीज-सी के प्रश्न नंबर 20 के गलत होने पर दो ग्रेस मार्क्स मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here