Home स्पोर्ट्स यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को उनके डर और...

यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को उनके डर और चिंता को लेकर….

17
0
SHARE

अब जबकि कोरोनावायरस महामारी के कारण हालात लगातार मुश्किल होते जा रहे हैं, तो कई तरह के डर भी खिलाड़ियों के मन में बैठने लगे हैं. अब ऐसा ही डर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने जताते हुए कहा है

कि वर्तमान हालात को देखते हुए अक्टूबर-नवंबर में उनके देश में आयोजित होने वाला टी20 विश्व कप का आयोजन बहुत ही मुश्किल है. इस वैश्विक महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई और टी20 विश्व कप के आयोजन पर कई दिग्गजों ने संदेह जताया है. बहरहाल, डेविड वॉर्नर की चिंता पर रोहित शर्मा ने उन्हें जवाब दिया है.

वॉर्नर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ‘इंस्टाग्राम चैट’ में कहा, ‘‘जैसी परिस्थितियां है उससे आईसीसी विश्व कप (टी20) का आयोजन होता नहीं दिख रहा है. हर किसी (16 टीमें) को एक साथ लाना काफी मुश्किल होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

इस बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि इस विश्व कप के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जो अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करने का ‘शानदार मौका’ होगा. सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान ने कहा, ‘‘ मझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. पिछली बार जब हम जीते(2019) थे, तब वह बेहतरीन पल था. हमें आपकी कमी (वॉर्नर और स्टीव स्मिथ) खल रही थी.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. मुझे अगले दौरे का इंतजार है. उम्मीद है कि दोनों बोर्ड सीरीज कराने का कोई तरीका ढूंढ लेंगे. दुनिया के लिए यह क्रिकेट को फिर से शुरू करने का शानदार मौका होगा.’ भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी. वॉर्नर ने कहा कि वह टीम को हारते हुए देख कर खुद असहाय महसूस कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘उस सीरीज को मौदान के बाहर से बैठ कर देखना मुश्किल था क्योंकि आप कुछ नहीं कर सकते. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे अच्छा तेज आक्रमण है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here