मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। कटनी में 9 वर्ष की बच्ची संक्रमित मिली है। अब निवाड़ी जिला ही शेष है जहां अभी तक एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। प्रदेश में बुधवार रात तक 237 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7261 हो गई है। 8 नई मौतों की पुष्टि हुई। राज्य में मृतकों की संख्या 313 तक पहुंच गई। अभी तक 3927 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 3021 है।
सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर जिले में 79 नए केस सामने आए। कुल संख्या 3182 हो गई। यहां अभी तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है। 1537 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और अस्पताल में 1526 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके बाद भोपाल में 51 नए पॉजीटिव केस आए। संक्रमितों की संख्या 1356 हो गई। यहां पर अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
भोपाल में आज 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 853 हो गई। अस्पताल में 452 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा उज्जैन में 614, बुरहानपुर में 293, खंडवा में 233, जबलपुर में 216, खरगोन में 122, ग्वालियर में 119, नीमच में 115, धार में 114 और सागर में 106 कोरोना संक्रमित हैं।
अब तक संक्रमण से दूर रहे कटनी जिले में बुधवार रात को पहले संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई। यहां संक्रमित मिली 9 साल की हाल ही में परिवार के साथ मुंबई से लौटी है। बताया गया कि इस परिवार के साथ मुम्बई से उमरिया जिला निवासी एक वृद्धा भी आई थी। दूसरे दिन वृद्धा की मौत हो गई। इसके बाद 24 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिवार के 4 सदस्यों के सैंपल लिए गए थे। कटनी के संजय नगर क्षेत्र को कंटेनमेट जोन बना दिया गया है।
इंदौर 3182, भोपाल 1356, उज्जैन 614, बुरहानपुर 293, खंडवा 233, जबलपुर 216, खरगौन 122, धार 114, ग्वालियर 119, नीमच 115, मंदसौर 90, देवास 91, मुरैना 88, सागर 106, रायसेन 68, भिंड 51, बडवानी 41, होशंगाबाद 37, रतलाम 31, रीवा 32, विदिशा 20, बैतूल 21, डिण्डोरी 16, सतना 20, आगर मालवा 13, अशोकनगर 12, झाबुआ 13, शाजापुर 9, दमोह 16, सीधी 9, दतिया 8, सिंगरौली 11, शहडोल 7, बालाधाट 7, छतरपुर 9 श्योपुर 6, शिवपुरी 8, टीकमगढ़ 6, छिदंवाडा 6, सीहोर 5, उमरिया 5, अलीराजपुर 3, अनुपपुर 3, हरदा 3, पन्ना 4, राजगढ 7, गुना 2, नरसिंहपुर 8, सिवनी 2, मंडला में 3 मरीज।